फिरोजाबाद के रेलवे स्टेशन, खान पान में प्रदेश में होंगे अव्वल।

ईट राइट स्टेशन बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

एफ.एस.एस.ए.आई, भारत सरकार की गाइडलान के अनुरुप, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के 03 रेलवे स्टेशनों (टूण्डला, शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद) को ईट राइट स्टेशन घोषित किये जाने हेतु चयनित कर लिया गया हैं। चन्दन पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य), फिरोजाबाद के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराने, साफ सफाई व्यवस्थित करने, कूडा निस्तारण, हाइजिन मेन्टेन रखने आदि का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, तत्पश्चात् उनके गुणवत्ता का परीक्षण कराकर, उन्हें एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त कराये जायेंगे, इस प्रक्रिया में लगभग 01 माह का समय लगेगा।

चन्दन पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य), फिरोजाबाद द्वारा ए.के. पोद्दार, अभिहित अधिकारी, एन.सी.आर.(रेलवे), भारत सरकार को उक्त कार्य में सहयोग करने हेतु पत्राचार किया गया था, जिसके परिपेक्ष्य में भारत सरकार के रेलवे अधिकारियों की सहमति एवं सहयोग से दिनांक 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक कार्यवाही पूर्ण किये जाने की योजना तैयार की गई है। फिरोजाबाद जनपद प्रदेश का पहला एसा जनपद होगा, जिसके सभी रेलवे स्टेशन एफ.एस.एस.ए.आई के मानकों पर प्रमाणित होंगे। जनपद के रेलवे स्टेशन प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद वासियों एवं यात्रियों के लिये खासा आकर्षण का केन्द्र हांेगे। ईट राइट स्टेशन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh