फिरोजाबाद/06 सितम्बर/ सू0वि0़
जननी सुरक्षा योजना की प्रगति खराब होने पर उनके प्रभारी चिकित्सों को कारण बताओं नोटिस व उनके नीचे के कर्मचारियों का वेतन रोका जाए: मुख्य विकास अधिकारी
09 से 20 सितम्बर तक टीमें घर-घर जाकर टी0वी0 के मरीजो का करेगी सर्वे, जनपद में 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सघन कुष्ट रोग खोज अभियान चलाया जाएगा।
अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव से करें , तभी अपने प्रति और नागरिकों के प्रति न्याय कर सकेंगे: मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, प्रिंसिपल के साथ सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ जिले के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सामान्य जन में संचालित चिकित्सीय योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि टूण्डला मेें सबसे धीमी प्रगति से इस योजना में कार्य हुआ है, जिससे मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि जिन-जिन सीएचसी व पीएचसी में इस योजना की प्रगति खराब है उनके प्रभारी चिकित्सों को कारण बताओं नोटिस व उनके नीचे के कर्मचारियों का वेतन रोका जाए। इसी तरह उन्हे फस्र्ट रेफरल यूनिट की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया कि इसमें चल रही प्रगति की निरन्तरता बनी रहनी चाहिए। इसी तरह उन्होने वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को  वैक्सीनेशन का जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ वह ससमय पूरा होना चाहिए अगर जो भी इस कार्य में लापरवाही करता है उसका तुरंत वेतन रूकना चाहिए। इसी तरह उन्होने कहा कि उन आशाओें का प्रोत्साहित किया जाए जो अपना काम निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर रहीं हैं। उन्हे अवगत कराया गया कि 20 आशाओं के उपर एक संगिनी होती है तो 20 आशाओं को देखती है। आर0बी0एस0के0 की टीम के लिए उन्होने कहा कि इस टीम के सभी सदस्य बच्चों के स्वास्थ्य का भलि-भांति निरीक्षण करें, ताकि बच्चें कुपोषण मुक्त हो।
मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में केवल एक एन0आर0सी0 (पोषण पुनर्वास केन्द्र) अवस्थित है, जहां पर सैम अर्थात् गम्भीर तीव्र कुपोषण से युक्त बच्चों का इलाज करा जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सेण्टर जनपद मे और अधिक होना चाहिए, इसके लिए हम शासन से मांग करेंगे ताकि जनपद में और सेण्टर स्थापित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में अभी तक मलेरिया के कुल 4 पेसेंट है जबकि डेंगी के कुल 6 मरीज है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डेंगी के मरीजों की जांच का दायरा बढाया जाए, इसके बारें में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाया जाए, डेंगी के बचाव के उपायों को जगह-जगह समाचार पत्रों के माध्यम से पहुंचाया जाए, एण्टिलार्वा का छिडकाव हो, फोगिंग लगातार होती रहें। वह क्षेत्र जहां पर इसकी सम्भावनाऐं ज्यादा है जैसें मदनपुरा, हाजीपुरा जैसे क्षेत्रों में एटिलार्वा का छिडकाव कराया जाए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम मेें मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि फिरोजाबाद जिले में टी0वी0 के मरीज सबसे ज्यादा पाए जाते है, इसलिए यहां पर इसके सम्बन्ध में जागरूकता के साथ-साथ इसके बचाव के उपायों के बारें में जानकारी दी जा रही है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि 89 ग्राम पंचायतों में टी0वी0 के मरीज नही है, मुख्य विकास अधिकारी को यह भी अवगत कराया 09 सितम्बर से 20 सितम्बर तक एक टीम घर-घर जाकर टीवी के मरीजो का सर्वे करेगी और उनकी पहचान करेगी ताकि उनका इलाज सही से हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद टीवी मुक्त हो इसके लिए अपने मन में सेवा भाव लाए ताकि इस गम्भीर बीमारी से जनपद मुक्त हो।
इसी तरह राष्ट्रीय कुष्ट नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध मंे मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सघन कुष्ट रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जनपद से कुष्ट रोग खत्म किया जा सके। राष्ट्रीय अंधता निवारण  कार्यक्रम के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि मोतिया बिन्दु का निशुल्क आपरेशन जनपद में दो स्थान पर कराया जा रहा है मेडिकल काॅलेज और शल्य चिकित्सालय में कराया जा रहा है इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी टारगेट निर्धारित है उसे अवश्य पूरा करें। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के सम्बन्ध मेे कहा कि यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना में गरीबों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है, जिससे उन्हे इलाज में आर्थिक परेशानियों का सामना नही करना पडता है इसलिए जरूरी है कि जनपद में पात्र व्यक्तियांे का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाए, जिससे उन्हे चिकित्सीय राहत प्रदान की जा सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh