थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 325/2024 में वाछिंत अभियुक्त व अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 325/2024 धारा 87/137(2)/61(2)/65(1)/142 बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद के वांछित अभियुक्त विजेन्द्र जाटव पुत्र महाराज सिंह को प्रताप नगर सैलई थाना रामगढ सें दिनांक 05.09.2024 को व अभियुक्ता आरती( काल्पनिक नाम) को दिनांक 06.09.2024 को गिरफ्तार किया गया व पीडिता/अपहृत को बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को मा० न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1.विजेन्द्र जाटव पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम मोढा थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. आरती (काल्पनिक नाम) ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 325/2024 धारा 87/137(2)/61(2)/65(1)/142 बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री प्रताप थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री ऋषभदेव भारद्वाज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.प्रशिक्षु म0उ0नि0 शालू थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 610 श्याम सुन्दर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.म0का0 1528 सुरभि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 1169 रामगोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 601 उपेन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh