थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा बजरंगदल के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले वाँछित दो अभियुक्त शाहिद व बबलू गिरफ्तार ।
दिनांक 05.09.2024 की शाम करीब 04.00 बजे बजरंगदल के जिलाध्यक्ष श्री शुभम प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी नारखी धौकल थाना नारखी जिला फिरोजाबाद के ऊपर कुछ व्यक्तियों द्वारा जगदीश शीत गृह नारखी के सामने जानलेवा हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध में श्री शुभम प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 317/2024 धारा 191(2),191(3),115(2)/109 बीएनएस-2023 भादवि बनाम शाहिद व बबलू उपरोक्त आदि 13 नामजद व 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना नारखी पर 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा दिनांक 06.09.24 को वाँछित / नामजद दो अभियुक्तों 1.शाहिद पुत्र लाल मोहम्मद उम्र 19 वर्ष 2. बबलू पुत्र नूरमोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासीगण ग्राम नारखी धौकल थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को मुकदमा पंजीकृत होंने के 12 घण्टे के अन्दर अम्बेडकर पार्क के पास थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया । मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 118(1) बीएनएस की वृद्धि की गयी है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही अन्य नामजद व अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.शाहिद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम नारखी धौकल थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
2. बबलू पुत्र नूरमोहम्मद निवासी ग्राम नारखी धौकल थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 317/2024 धारा 191(2),191(3),115(2)/109/118(1) बीएनएस-2023 भादवि
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. निरीक्षक श्री दिनेश कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 प्रेम प्रकाश थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. का0 398 नरेन्द्र कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
5. आरक्षी 785 हेमन्त कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद