फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मंडी समिति के समीप मैक्स पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्सा पलटा,हादसे में करीव 5 लोग हुये घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ – गुरुवार की सुवह करीव साढ़े 10बजे तेज रफ़्तार के चलते हादसा हुआ हैं,घटना फ़िरोज़ाबाद मंडी समिति के पास की, तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्सा में पलट गया , हादसे में ई रिक्सा सवार करीव 5 लोग घायल हुये हैं, दों महिला भी शामिल हैं, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया हैं
About Author
Post Views: 1,187