फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला सेंदलाल के पास रोड क्रास करते समय तेज रफ़्तार बाइक ने वृद्ध महिला को रौदा, हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार बाइक ने पूरन देवी नामक महिला की जान ले ली, घटना हैं गांव नगला सेंद लाल के पास की,तेज रफ़्तार बाइक ने सड़क क्रास कर रही पूरन देवी नामक वृद्ध महिला को रोद दिया, जिसको आनन फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया हैं, महिला दावत खाने जा रही थी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी हैं
About Author
Post Views: 1,178