थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 66 पौआ देशी शराब अवैध के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.09.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अशर्फीलाल पुत्र फूलन सिंह निवासी नगला जयराम थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को देशी शराब बेचने जाते समय एसआर कोल्ड स्टोर के पास बनी दुकान करहल रोड से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 66 अदद पौआ देशी शराब नाजायज बरामद किया गया तथा बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभि0 अशर्फीलाल उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 398/2024 धारा धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
शर्फीलाल पुत्र फूलन सिंह निवासी नगला जयराम थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद

2-बरामदगी का विवरणः-
 66 अदद पौआ देशी शराब विन्डीज अवैध
3-अभियुक्त अशर्फीलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः——
अ0सं0 398/2024 धारा 60 आव0अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद

4-गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः—-
1.एसओ वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज
2.उ0नि0 राजनरायण सिंह थाना सिरसागंज
3.कानि0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज
4.कानि0 97 राहुल कुमार थाना सिरसागंज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh