थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 05 कि0ग्राम अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत श्री अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में दिनांक 02.09.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.लेखपाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी भोडेला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष 2.सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भोडेला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को गांजा बेचने जाते समय उखरण्ड तिराहे से नगला खंगर की तरफ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 05 कि0ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद प्लेटिना मोटरसाईकिल रजि0न0-PB08CB6640 जिसका चालान अर्न्तगत धारा 207 एमवी एक्ट कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.लेखपाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी भोडेला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
2.सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भोडेला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-
 05 कि0ग्राम नाजायज गांजा
 एक अदद प्लेटिना मोटरसाईकिल रजि0न0-PB08CB6640 शीज शुदा अर्न्तगत धारा 207 एमवी एक्ट

अभियुक्त लेखपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः——
अ0सं0 397/2023 धारा 8/20/29 एन0ड़ी0पी0एस0 एक्ट थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
अ0सं0 279/2021 धारा 366/506 भादवि थाना बरखेडा जिला पीलीभीत

अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः——
अ0सं0 397/2023 धारा 8/20/29 एन0ड़ी0पी0एस0 एक्ट थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
अ0सं0 30/2024 धारा 8/20 एन0ड़ी0पी0एस0 एक्ट थाना रामगंढ जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.एसओ श्री वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 अजय अवाना थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.कानि0 286 अजीत सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.कानि0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.कानि0 750 नरेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार