फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के ब्रजरसायंम मिस्ठान शोरूप पर पार्टनर के बीच आपस में हुआ विवाद, शो रूम में कब्जे को लेकर डाले ताले, घटना cctv में कैद,मामला पुलिस तक पंहुचा
वीओ देर रात करीव बजे फ़िरोज़ाबाद शहर के ब्रज रसायम मिस्ठान शो रूप पर उस बक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब शोरूम के तीनो पार्टनरों के बीच कब्जे को लेकर विवाद हो गया, जिसमे एक पक्ष ने अपने सत्ताधारी के सहयोग से शोरूम में ताला भी लगा दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गयीं, करीव दो घंटे तक पुलिस बिवाद को सुलझाने में लगी रही लेकिन विवाद नहीं सुलझा,पुरी घटना cctv में कैद हुई है,
About Author
Post Views: 1,234