प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 31-08-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए जगह – जगह से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बालअपचारी व 04 अभियुक्तों (कुल 05) को किया गिरफ्तार कब्जे से 02 चोरी की मोटर साइकिल व चोरी के 17 मोबाइल (कीमत लगभग 01 लाख 60 हजार रुपये) बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा चोर / लुटेरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक बालअपचारी सहित व 04 अभियुक्तों (कुल 05) को दिनांक 31.08.2024 को गोपाल नगर के पास खण्डर बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल व 17 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं । अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद चोरी के मोबाइल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत है । गिरफ्ताशुदा अभियुक्तगण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय व बाल अपचारी उपरोक्त को मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण …………
उपरोक्त अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो सभी अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मथुरा, बृन्दावन, महेदीपुर बालाजी (राजस्थान), बटेश्वरनाथ मन्दिर एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों, हॉस्पीटल, क्लीनिक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन या जहाँ कही भी हॉट, बाजार, मेला लगता है वहाँ हम लोग जाकर भीड-भाड वाले इलाकों में लोगों को चकमा देकर उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं और राह चलते लोगों को औने पौने दाम मे बेचकर अपने शौक मौज पूरे करते हैं तथा शहर व अन्य स्थानों पर मोटर साइकिलों से घूमते रहते हैं तथा सून सान जगह देखकर मौके मिलते ही राह चलते लोगो से मोबाइल छीन कर भी भाग जाते हैं । हम लोगों ने अब तक काफी मोबाइल चोरी किये हैं कौन सा मोबाइल कहाँ से चोरी किया है यह हमें याद नहीं है । हम सभी लोग एक साथ चोरी करते हैं आज हम सभी लोग चोरी किये गये मोबाइलों की बिक्री व बँटवारे के लिये गोपालनगर खाली बन्द कोठरी में बैठकर बँटवारा कर रहे थे कि आप पुलिस वालों ने हमको पकड़ लिया ।

नाम पता गिरफ्तारी अभियुक्तः-
1. सोनू पुत्र महेश निवासी ककरऊ कोठी ओपी स्कूल के पास थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष
2. अवतार पुत्र रामलाल शंखवार निवासी नगला पदिया थाना जसराना जिला फिरोजाबाद हाल पता टापा पैठ गली नं0 05 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. सत्यदेव उर्फ पिन्टू पुत्र पप्पू सिंह जाटव निवासी टापाकलां गोला नीम थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. विशाल पुत्र अनिल वाल्मिकी निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष
5-एक बालअपचारी

आपराधिक इतिहास अभि0 सोनू–
1. मु0अ0सं0 363/2019 धारा 379/411 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 0029/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 195/2019 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 616/2019 धारा 398/401 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 37/2023 धारा 08/20 एनपीएस एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 869/2015 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 377/2012 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 58/2011 धारा 379/411 थाना जीआरपी जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
10. मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अवतार–
1. मु0अ0सं0 350/2019 धारा 384/120बी भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्यदेव उर्फ पिन्टू–
1. मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विशाल–
1. मु0अ0सं0 329/2018 धारा 307 (पु0मु0) थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 331/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 332/2018 धारा 41/102 सीआरपी 411/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 603/2019 धारा 279/338/506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 717/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास बाल अपचारी कल्लू–
1. मु0अ0सं0 582/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 583/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. 17 अदद मोबाइल अलग – अलग कम्पनी के (कीमत करीब 01 लाख 60 हजार रुपये)
2. 01 अदद मो0सा0 पल्सर नं0-UP 83 BR 0286
3. 01 अदद मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्रो रंग काला लाल धारीदार नं0 UP83AF3529

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विधानचन्द कुशवाह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0प्र0 आकाश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
7. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
8. का0 171 अजीत सोलंकी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh