फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ क्षेत्र के गांव लालई इलाके में माँ के साथ मारपीट कर भाग रहे सक्स की सड़क पर गिरकर हुई मौत, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी
वीओ -मामला है शुक्रवार की दोपहर करीव 12 बजे का,गांव लालई में 35 वर्षीय सक्स की मौत हुई है। परिजनों की मानें तो छेदीलाल नामक सक्स माँ के साथ मारपीट कर भाग रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में होने के कारण सड़क पर गिर गया और मौत हो गयीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयीं है।
About Author
Post Views: 1,188