फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उसायनी के निकट हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार और पैदल जा रहे सक्स को रौदा, एक की मौत, बाइक सवार घायल, पुलिस मामले मामले की जाँच पड़ताल में जुटी

वीओ -शुक्रवार की दोपहर करीव 12 बजे तेज कहर ने एक सक्स की जान ले ली है और दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, घटना है उसायनी के निकट हाइवे की एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार सक्स सुधीर और पैदल जा रहे सक्स अनिल यादव को रोदता हुआ मोके से फरार हो गया। हादसे में पैदल जा रहे अनिल यादव की मौत हुई है। जबकि बाइक सवार घायल हुआ है। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है। मृतक सक्स फ़िरोज़ाबाद ककरऊ कोठी का निवासी बताया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार