थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा सक्रिय चोर गैंग का सदस्य वांछित बाल अपचारी चोरी के माल सहित पकड़ा ।
चोर गैंग जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों में सुनसान मकान देखकर देते हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम ।
विगत दिनों कस्बा सिरसागंज के एक मकान में चोर गैंग द्वारा रात्रि के दौरान चोरी की घटना को दिया था अंजाम…..
गिरोह के भंडाफोड में आपरेशन त्रिनेत्र (सीसीटीवी) का रहा विशेष योगदान…..
चोर गैंग के सदस्य से कस्बा सिरसागंज में हुई चोरी के कुछ जेवरात बरामद…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरों के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज मय पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 344/2024 धारा 331(4)/305ए/317(2)बी0एन0एस0, मु0अ0सं0 337/2024 धारा 305ए/331(3)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 301/2024 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु टीमे गठित कर घटनास्थलों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज (आपरेशन त्रिनेत्र) व मुखबिर खास को सक्रिय कर अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 30.08.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत सिरसा नदी पुल के पास से वांछित बाल-अपचारी को पकड लिया । बाल अपचारी के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं ।
2- बरामदगी का विवरणः-
1.मु0अ0सं0 337/2024 धारा 305ए/331(3)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 अदद पायल सफेद धातु,01 अदद अंगूठी सफेद धातु, 02 अदद बिछिया सफेद धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु , 01अदद झुमका( टप) पीली धातु
2.मु0अ0सं0 301/2024 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित दो अदद पायल सफेद धातु
3-बाल अपचारी का आपराधिक इतिहासः—
1.मु0अ0सं0 633/23 धारा 380/411 भादवि
2.मु0अ0सं0 220/23 धारा 411/414 भादवि
3.मु0अ0सं0 654/23 धारा 380/411 भादवि
4. मु0अ0सं0 337/2024 धारा 305ए/331(3)/317(2) बीएनएस
5. मु0अ0सं0 301/2024 धारा 457/380/411 भादवि
6. मु0अ0सं0 344/2024 धारा 331(4)/305ए/317(2)बी0एन0एस0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-एसओ श्री वैभव कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री मोहर अली थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3-का0 127 अमित कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।