सराहनीय कार्य दिनाँक 29-08-2024 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

थाना सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों शरीफ व गौरव को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।

👉 अभियुक्त शरीफ थाना सिरसागंज का हिस्ट्री शीटर एवं टॉप-10 अभियुक्त है ।

👉 अभियुक्त शरीफ के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग है पंजीकृत…

👉 अभियुक्त गौरव जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है ।

👉 अभियुक्त गौरव के विरुद्ध भी विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।

👉 अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 अदद मोटरसाइकिल (काली पल्सर ) एवं लूट किये हुए 21, 500 रुपये बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में शातिर अपराधियों / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29-08-2024 को सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की टीम द्वारा कठफोरी चौकी से नंगला खंगर जाने वाले रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे हड़बडाहट में उनकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख उक्त संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्तों को गोली लग गयी जिन्हें पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल(काली पल्सर) एवं लूट किये गये 21,500 रुपये बरामद हुए है ।
घायल अभियुक्तों की पहचान 1.शरीफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम नगला खुशहाली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद व 2.गौरव कुमार पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलूक नगर थाना बरनाहल जनद मैनपुरी के रुप में हुई है । दोनों अभियुक्त कस्बा सिरसागंज में दिनाँक 04/08/2024 को व्यापारी राकेश जैन के साथ लूट कारित करने में वांछित अभियुक्त हैं । घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1.शरीफ पुत्र शौकीन निवासी ग्राम नगला खुशहाली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.गौरव कुमार पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलूकनगर थाना बरनाहल जनद मैनपुरी ।

बरामदगी का विवरण –
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
2. 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
3. 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
4. 01 अदद मोटरसाइकिल (काली पल्सर )
5. कस्बा सिरसागंज में दिनांक 04-08-2024 को व्यापारी राकेश जैन के साथ की गयी लूट के 21,500 रुपये ।

अभियुक्त शरीफ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 25/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना चौबिया जनपद इटावा ।
2-मु0अ0सं0 28/23 धारा 392/411/420 भादवि0 चौबिया जनपद इटावा ।
3-मु0अ0सं0 1134/18 धारा 302/307/147/148/149/120बी भादवि0 थाना नोएडा सेक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
4-मु0अ0सं0 206/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0सं0 339/16 धारा 392 भादवि0 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0 340/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7-मु0अ0सं0 902/16 धारा 379 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8-मु0अ0सं0 96/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भौगांव जनपद मैनपुरी ।
9-मु0अ0सं0 305/16 धारा 394/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10-मु0अ0सं0 927/21 धारा 379 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
11- मु0अ0सं0 178/15 धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
12- मु0अ0सं0 260/19 धारा 392 भादवि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
13- मु0अ0सं0 624/19 धारा 174ए भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
14- मु0अ0सं0 256/16 धारा 392/411 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
15- मु0अ0सं0 96/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भौगांव जनपद मैनपुरी ।
16- मु0अ0सं0 01/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।
17- मु0अ0सं0 22/23 धारा 392/411 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा ।

अभियुक्त गौरव का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 25/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना चौबिया जनपद इटावा ।
2-मु0अ0सं0 82/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा ।
3-मु0अ0सं0 638/211 धारा 307/323/394/504 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 638/21 धारा 323/307/394/504 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5- मु0अ0सं0 176/21 धारा 395/412/112बी/342/506 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0 06/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
7-मु0अ0सं0 167/19 धारा 379/411 भादवि थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
8- मु0अ0सं0 169/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
9- मु0अ0सं0 203/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
10- मु0अ0सं0 166/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
11- मु0अ0सं0 162/19 धारा 392/411 भादवि0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
12- मु0अ0सं0 166/19 धारा 307 भादवि थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
13-मु0अ0सं0 381/21 धारा 392/411 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
14-मु0अ0सं0 771/17 धारा 379/411/420 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
15- मु0अ0सं0 1345/17 धारा 120बी/302/307/394/411 भादवि0 जनपद नोएडा ।
16- मु0अ0सं0 49/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.एस0आई0 श्री अजय अवाना थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.एस0आई0 श्री राज नारायण सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद । 4.एस0आई0 श्री सुनील कुमार थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
5.एचसी0 1051 पवन कुमार थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
6.एचसी0 676 होशियार सिंह थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
7.का0 97 राहुल कुमार थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
8.का0 127 अमित कुमार थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
9.का0 959 राहुल पाल थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
10.चालक एचसी0 दुर्गा प्रसाद थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।
11.चालक एच सी ओम प्रकाश थाना सिरसांगज जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh