सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है. कि उ०प्र० खादी तथा बोर्ड नीति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में पोपकार्न मेंकिग मशीन का निःशुल्क वितरण किया जाना है, मशीने वितरण हेतु भुर्जी/भडभूजा समाज के परम्परागत व स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरो का चयन किया जाना है, व्यक्तियों को पोपकार्न मेंकिग मशीन वितरण की जानी है। शासन द्वारा जनपदों का लक्ष्य आवंटन किये गये है, इसके लिए आवेदन बोर्ड की बेबसाइट (upkvib.gov.in) पर ऑनलाइन कर हार्डकापी कार्यालय में जमा दिनांक 08.09.2024 तक कर सकते है। आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी व सम्बन्धित उद्योगों के पराम्परागत कारीगर हो । अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सेक्टर-01 सुहाग नगर, फिरोजाबाद कार्यालय में आकर सम्पर्क करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh