एतदद्वारा जनपद फिरोजाबाद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु हल्के / भारी वाहनों का प्रयोग कर निर्वाचन कार्य में लगाया गया था। ऐसे हल्के/भारी वाहन स्वामियों को अन्तिमवार सूचित किया जाता है कि जिन वाहन स्वागियों द्वारा अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक, बैंक की पासबुक, वाहन की आर०सी०, आधार कार्ड की छायाप्रति आज तक जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद को उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के पत्र संख्या-2114/ डी0ई0ओ0-29 (वाहन लॉगबुक) / 2024 दिनांक 25 जुलाई, 2024 को तथा जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व में पेपरों में प्रकाशित करायी गयी है, उसके उपरान्त भी वाहन स्वामियों द्वारा अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक जमा नहीं की गयी हैं। ऐसे वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक, बैंक की पासबुक, वाहन की आर०सी०, आधार कार्ड की छायाप्रति जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद में दो दिवस में जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे हल्के / भारी वाहनों के किराये गाड़े का भुगतान वाहन स्वामियों को किया जा सके। वाहन स्वामी अपने-अपने हल्के / भारी वाहनों की लॉगबुक दो दिवस में जिला पूर्ति अधिकारी अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद में जमा नहीं कराते हैं तो ऐसे वाहन स्वामियों के वाहनों का भुगतान की कार्यवाही नहीं की जायेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।
डिप्टी कलेक्टर (मुख्यालय) / प्र०सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, फिरोजाबाद।