फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में कीर्तन के दौरान माइक में करेंट आने साउंड कर्मी की हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -रविवार की देर रात करीव साढ़े 12 गांव हिम्मतपुर में उस समय हड़कंप मच गया, ज़ब साउंड कर्मी अबधेश की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी, बताया जाता है अबधेश राकेश प्रजापति के यहाँ आयोजित कीर्तन में साउंड लगा रहा था, इसी दौरान अचानक माइक में बिजली करेंट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,211