श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ने की प्रेस वार्ता,

शोभायात्रा का भव्य आयोजन
भगवान श्री कृष्ण और श्री राम की झांकियों से सजी

शोभायात्रा, विभिन्न मार्गों पर तोरण द्वारा से सजावट

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में होगा दीप प्रज्जवलन और हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम

भगवान श्री कृष्ण जन्म जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें हीरेन्द्र सिंह यादव और राधे श्याम यादव ने इस वर्ष के जन्माष्टमी महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक विशाल व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मन्दिर से प्रारम्भ होकर घंटा घर, सदर बाजार सेन्ट्रल चौराहा, बर्फखाना चौराहा, मोनार्क होटल से होते हुए रात्रि 12 बजे गोपाल आश्रम में समापन होगी।

शोभायात्रा के पूरे मार्ग को तोरण द्वारा सजाया गया है और लाइटों द्वारा सुशोभित किया जाएगा। सेन्ट्रल चौराहे पर एक बड़ा तोरण द्वार भी बनाया जाएगा। इस बार शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के जीवन लीला से सम्बन्धित झांकियों के साथ भगवान श्री राम की झांकी भी शामिल की जाएगी।

प्रसिद्ध शोभायात्रा में करीब दो दर्जन झांकियां और शहा व बाहर से आए आधा दर्जन बैंड्स शामिल होंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh