फ़िरोज़ाबाद
1. भूपेंद्र चौधरी का जवाब हमारा गठबंधन तत्कालीन परिस्थितियों पर आधारित था, कश्मीर में संवैधानिक व्यवस्था लागू की।”
2. उपचुनाव की तैयारी भाजपा ने उपचुनावों के लिए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया, योगी जी के नेतृत्व में विजय की उम्मीद।
3. मायावती पर टिप्पणी “समाजवादी पार्टी की दलित विरोधी नीति पर भूपेंद्र चौधरी ने किया कटाक्ष।
फिरोजाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन हमारे एजेंडे के आधार पर था, और हमने तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद गठबंधन किया। चुनाव में उनके मुद्दे अलग थे और हमारे अलग। बाद में हमने अपने संकल्प को पूरा किया और कश्मीर से धारा 370 व 35A को हटाया। आज कश्मीर में भी भारत का संविधान पूरी तरह से लागू है।”
यूपी में होने वाले 10 उपचुनावों पर बोलते हुए चौधरी ने कहा, “लोकसभा चुनावों में तीन सीटें हमारे पास थीं, एक सीट हमारे सहयोगी के पास और शेष सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं। हमने संगठनात्मक दृष्टि से पूरी तैयारी की है और जैसे ही आचार संहिता लगेगी, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाएंगे। मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा।”
मथुरा के विधायक द्वारा मायावती पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर अखिलेश यादव के विरोध और मायावती की तारीफ पर चौधरी ने कहा, “मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी की सोच दलितों के प्रति कैसी रही है, यह सब जानते हैं। प्रमोशन में आरक्षण के बिल को संसद में फाड़ने का काम समाजवादी पार्टी ने किया। दलित महापुरुषों और उनसे जुड़े स्मारकों का सबसे ज्यादा अपमान समाजवादी पार्टी के समय हुआ है, और उनके चरित्र को प्रदेश और देश की जनता सब जानती है।”