शहर में एयर पॉल्यूशन मानक जगह-जगह बनाए जाए,ं जिससे शहर की हवा की शुद्धता के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके: जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में स्थानीय निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम नगर निगम में संचालित नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एन कैप) की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी इस बात पर खासे नाराज दिखे की इस योजना के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन उपलब्ध नहीं की गई, उन्होंने कहा पीपीटी से समस्त योजनाओं के बारे में एवं कार्यों के बारे में विस्तृत एवं व्यापक जानकारी मिल जाती है। उन्होंने कहा कि शहर में एयर पॉल्यूशन मानक जगह-जगह बनाए जाएं जिससे शहर की हवा की शुद्धता के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि मियांवाकी पौधों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे वायु प्रदूषण में कमी आए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाए जिससे सड़कों से आने वाली धूल को काम किया जा सके और नागरिकों को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सकंे। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
खासकर मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की, इसके अन्तर्गत नगर विकास विभाग द्वारा राजकीय समस्त नगरीय निकायोें में संचालित विभिन्न योजनाओें और मिशनों को मिशन-2 मूमेंट के रूप में विस्तारित कर अभिनव तकनीकों एवं नवाचारों का प्रयोग करते हुए नगरीय जीवन के सर्वांगीण विकास एवं नगरीय स्थानीय निकायों के राजस्व संग्रहण मेें वृद्धि करने हेतु प्रोत्साहन आधारित योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रशासनिक, आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं विरासत एवं संरचना के अन्तर्गत विभिन्न कार्य कराए जा सकते है, जिसमें प्रशासनिक के अन्तर्गत कार्यालय भवन, वर्किंग वूमेन हाॅस्टल आर्थिक के अन्तर्गत कौशल विकास केन्द्र बनाए जा सकते हैै। सामाजिक के अन्तर्गत बारात घर, रिटायरमेंट होम, सीनीयर केयर सेण्टर इत्यादि बनाए जा सकते है, स्वास्थ्य के अन्तर्गत ओपन जिम व वहुददेशीय खेल सुविधाऐं, स्मृति पार्क, चिल्ड्रन पार्क, मनोरंजन पार्क, जबकि पर्यावरण के अन्तर्गत सोलर पार्क हेरिटेज स्ट्रीट, हाॅर्टीकल्चर, सोलर पार्क इत्यादि बनाए जा सकते है, जबकि विरासत के अन्तर्गत नगरीय कला, सजावट, हैरिटेज स्ट्रीट एवं भवन संरक्षण इत्यादि का निर्माण किया जा सकता हैै। उन्होने सभी नगर पंचायत अध्यक्षों से कहा कि आप सब इस योजना के बारें में भली प्रकार समझ लें और इस योजना के अन्तर्गत नगर पंचायतों मंे जो भी कार्य कराए जा सकते है उन्होेंने अधिशासी अधिकारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के तौर पर करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता फेज-2 के अन्तर्गत नगर पंचायतेे स्वच्छता सम्बन्धित सम्पूर्ण मानकों को पूरा करें। साथ ही उन्होने सभी नगर पंचायत अध्यक्षों से अपील भी की कि अपने-अपने क्षेत्रों में आप पुस्तकालय इत्यादि का निर्माण कराकर अपने गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक उपहार दे सकते है। साथ ही उन्होने नगरश्री योजना, बंधन योजना, इत्यादि के अन्तर्गत किए जा रहे कार्योें का ब्यौरा लेते हुए इन कार्याें के अन्तर्गत किए जा रहे कार्याें में और तीव्रता लाने की बात कहीं। इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, सभी अधिशासी अधिकारी व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।