थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान प्रतिरूपण कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला किया गया गिरफ्तार ।

आज दिनांक 24.08.2024 को उ0 प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक एवं आधार प्रमाणीकरण का रिजल्ट मैच न होने पर केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र प्रभारी पुलिस द्वारा गम्भीरता से जांच करते हुए एक अभियुक्त वेदप्रकाश शाह उर्फ मुन्ना शाह पुत्र रामप्रसाद शाह को परीक्षा केन्द्र इस्लामियां इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद (कॉलेज कोड-36004) से पुलिस हिरासत में लिया गया है । अभियुक्त वेदप्रकाश उपरोक्त को अभ्यार्थी ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र समरनाथ निवासी 15/17 डीएवी हॉस्टल सिविल लाइन जनपद कानपुर नगर जिसका रोल नं0- 2290504, के स्थान पर प्रतिरुपण (IMPERSONATION) कर परीक्षा देते हुए पकडा गया है । परीक्षा समाप्ति के पश्चात केन्द्र व्यवस्थापक / प्रधानाचार्य इस्लामियां इंटर कॉलेज श्री आबाद हुसैन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1-वेदप्रकाश शाह उर्फ मुन्ना शाह पुत्र रामप्रसाद शाह निवासी पकरिया नवादा थाना सहार जनपद भोजपुर (आरा) बिहार वर्तमान पता खगौल थाना दानापुर जनपद पटना बिहार ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 555/2024 धारा 61(2), 318(4), 319(1), 319(2), बीएनएस व धारा 8/13 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा(अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 2024 ।

बरामदगी-
1.एक आधार कार्ड
2. उ0 प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh