फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा: 4800 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 6 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में आज पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 4800 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा को दो पालियों में बांटा गया है, जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 2400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा 6 केंद्रों पर हो रही है, जिनमें सीएल जैन महाविद्यालय, दाऊ दयाल महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, इस्लामिया कॉलेज, एमजी महाविद्यालय, और एसआरके महाविद्यालय शामिल हैं। हर केंद्र पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें सीसीटीवी कैमरों के साथ अतिरिक्त व्यवस्थापक, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया है। तीन स्तरीय जांच प्रणाली लागू की गई है, जिसमें प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, और बायोमेट्रिक आधार सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

इसके अलावा, लोकल और स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट और सर्विलांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही केंद्रों के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने केंद्रों पर पहुंच जाएं।

About Author

Join us Our Social Media