बारामुला में सीआरपीएफ जवान शहीद, मटसेना के खद्दूसपुर ढकपुरा गांव में शोक की लहर
फिरोजाबाद के मटसेना क्षेत्र के खद्दूसपुर ढकपुरा गांव में गहरे शोक की लहर दौड़ गई है। सीआरपीएफ के जवान विक्रम यादव, जो जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में तैनात थे, शहीद हो गए हैं।
जैसे ही उनके शहीद होने की खबर गांव में फैली, उनके घर पर परिवार और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। विक्रम यादव के छोटे भाई विमल कुमार यादव, जो इंफाल में तैनात हैं, अपने भाई का पार्थिव शरीर लेने जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।”
गांव में विक्रम यादव के शहीद होने के बाद से चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहा है। पूरा गांव इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।
About Author
Post Views: 1,236