फिरोजाबाद के जलेसर रोड इलाके में 2दिन पूर्व में DND केम में संचालक की हुयी मौत के मामले में आया नया मोड़,परिजनों ने SP सिटी ऑफिस पहुंच कर हत्या की आशंका जताकर कार्यवाही की मांग की है

एसपी सिटी कार्यलय परिसर में भीड़ का हुजूम लगा है, यह सभी लोग मृतक लकी यादव DND संचानक के परिवार के लोग है, दोपहर करीव 2 बजे मृतक के परिवार के लोग एसपी सिटी पहुंचे और हत्या की आशंका जता कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही मांग की है, परिजनों की मानें तो कैफे को लेकर पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा हुआ है, पुलिस ने जाँच कार्यवाही आश्वासन दे दिया है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल / विद्यालयों आदि में आयोजित होंने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया

preload imagepreload image