थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के अन्दर एक अभियुक्ता को चोरी की सोने की चैन सहित किया गिरफ्तार ।
थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में वादिया श्रीमती सरिता प्रार्थिया सरिता पत्नी संन्जू निवासी गौरेया शेरपुरा थाना सिरसागंज से दि0 19.8 2024 को ओटो मे बैठी अज्ञात महिला द्वारा वादिया के गले से सोने की चैन चोरी / छीन ले जाने के सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 502/24 धारा 134 बीएनएस बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्ता आशा (काल्पनिक नाम) को 01 अदद सोने की चैन (पीली धातु) सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरप्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ताः-
अंजलि पत्नी गौरव नि0 तैय्यापुर लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा को सुभाष तिराहा थाना शिकोहाबाद
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद सोने की चैन पीली धातु की
आपराधिक इतिहासः-
मु0असं0 502/24 धारा 134/317(2) बीएनएस थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 रमित कुमार आर्य थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 यू0टी0 निशान्त कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1410 नीरज कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद