फिरोजाबाद के टूण्डला क्षेत्र में ग्लास फैक्टरी में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण।
एंकर / वीओ—-
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव राजा का ताल स्थित एक ग्लास फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में शराब की बोतल और नेल पॉलिश बनाने का काम होता है। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए दर्जनों फायर टेंडरों को मौके पर बुलाना पड़ा। वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे काबू करने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लगे। फैक्टरी के अंदर भारी मात्रा में कच्चा माल और तैयार उत्पाद थे, जो आग की चपेट में आ गए। फिलहाल, नुकसान का सटीक आंकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार, करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना है। घटना के बाद से फैक्टरी में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और फैक्टरी प्रबंधन द्वारा आग की वजह और सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है।