थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी का सामान बरामद ।

 अभियुक्त खलील उर्फ मोटा पर करीब 01 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत………..

थाना क्षेत्र शिकोहाबाद मे वादी श्री बृजेश कुमार s/o भीकम सिंह निवासी नौशहरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद के द्वारा दि0 26 जलाई 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के कमरे से रात्रि में एक सन्दूक को चोरी कर ले जाना जिसमें वादी के कपडे जेवर व नगद रूपये थे व वादी की पत्नी का फोन जिसमें सरकारी सिम 7060191601 पडी थी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0असं0 442/24 धारा 305 बीएनएस थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पर पुलिस टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि दि0 26.7.2024 को जो नौशहरा मे चोरी हुई थी । उसके अपराधी एटा चौराहा से मुस्तफाबाद रोड पर पुरातन मोड से कही जाने की फिराक मे खडे है। इस सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुस्तफाबाद रोड पर पुरातन मोड पर से अभियुक्तगण 1.. खलील उर्फ मोटा पुत्र मौहम्मद शरीफ निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल पता काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 2. शब्बीर पुत्र सद्दीक निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 3. शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी दनेनगर थाना बरनहाल जिला मैनपुरी हाल पता काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को दि0 18.8.24 को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से जेवरात सफेद धातू की एक अदद महिला कन्दोनी, एक अदद मोबाइल फोन रंग काला Samsung , 2200/ रूपये नगदी बरामद हुई । अतःअभियुक्तगणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. खलील उर्फ मोटा पुत्र मौहम्मद शरीफ निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल पता काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. शब्बीर पुत्र सद्दीक निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी दनेनगर थाना बरनहाल जिला मैनपुरी हाल पता काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण –
1. जेवरात सफेद धातू की
2. एक अदद महिला कन्दोनी
3. एक अदद मोबाइल फोन रंग काला Samsung
4. 2200/ रूपये

आपराधिक इतिहास–
1. खलील उर्फ मोटा पुत्र मौहम्मद शरीफ निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल पता काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
1. मु0असं0 223/17 धारा 394/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0असं0 229/15 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. मु0असं0 262/16 धारा 147, 148, 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
4. मु0असं0 421/18 धारा 8/20 एनड़ीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
5. मु0असं0 759/15 धारा 307/384 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
6. मु0असं0 760/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
7. मु0असं0 1012/22 धारा 8/20 एनड़ीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
8. मु0असं0 1251/15 धारा 21/22 एनड़ीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
9. मु0असं0 2621/16 धारा 147, 148, 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
10. मु0असं0 442/24 धारा 305 बीएनएस थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

2. शब्बीर पुत्र सद्दीक निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
1. मु0असं0 442/24 धारा 305 बीएनएस थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0असं0 18/24 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. मु0असं0 266/24 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 राजीव गौतम थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 नवीन कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. हैड का0 54 ज्ञान सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. हैड का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. का0 693 विकास कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7. होमगार्ड 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार