थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाहन चोर अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0स0 490/2024 अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस मे दिनांक 31.07.2024 को अज्ञात चोर द्वारा जलकल विभाग फिरोजाबाद से स्पेण्डर प्लस मो0सा0 रजि नं0 UP83AZ3765 चोरी कर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त ललित उर्फ लकी पुत्र मूलचन्द्र निवासी नगला मियाँ पोस्ट बस्तोई थाना हसायन जिला हाथरस उम्र करीब 26 वर्ष को जलेसर पुल के नीचे ओवीएम एसआर सैकेण्डरी स्कूल के सामने से आज दि0 17.08.2024 को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मो0सा0 बरामद हुई तथा अभियुक्त से पूछताछ के बाद अभियुक्त की निशांदेही पर दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिल गिरीराज धाम कालोनी नगला पान सहाय में अधबने मकान/प्लाट से बरामद की गयी हैं । अभियुक्त ललित उर्फ लक्की उपरोक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण–
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैने दि0 31.07.2024 को जलकल विभाग फिरोजाबाद से अपने दोस्त शिव कुमार पुत्र ब्रह्मादेव शर्मा नि0 लहरा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा के साथ मिलकर स्पेण्डर प्लस मो0सा0 नं0 UP83AZ3765 चोरी की थी । हम दोनो नें मिलकर मोटर साइकिल को चुराया था और उसके बाद हम दोनों चुराई हुई मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल गए । हम दोनों मिलकर ही मोटरसाइकिल चोरी करते हैं, हम दोनों में से एक व्यक्ति रैकी करता है और दूसरा मोटरसाइकिल चुराता है इस समय मुझे पैसे की शख्त जरूरत है, क्योंकि इस समय मेरा दोस्त शिव कुमार गिरफ्तार होकर जनपद एटा की जेल में बन्द है, जिसकी जमानत कराने के लिए मुझे पैसे चाहिए इसलिये मैं चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में खडा था ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-ललित उर्फ लकी पुत्र मूलचन्द्र निवासी नगला मियाँ पोस्ट बस्तोई थाना हसायन जिला हाथरस उम्र करीब 26 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1. मु0अ0सं0 68/2022 धारा 323/364ए भादवि थाना हसायन जनपद हाथरस
2. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भवन बहादुर नगर जनपद बुलन्दशहर
3. मु0अ0सं0 536/2024 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 490/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. हीरो होन्डा स्पैलेण्डर प्लस रंग काला सलेटी रंग चेसिस नं0 घिसा हुआ है व इंजन नं0 HA10AGKHLA6894 सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 490/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. स्पैलेण्डर प्लस नीला कलर का चेसिस नं0 MBLHA10CGGHC13760 व इंजन नं0 HA10ERGHB63354
3. स्पैलेण्डर काला कलर मोटरसाइकिल का चेसिस नं0 MBLHAW092KHB25915 व इंजन नं0 HA10AGKHB54710

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री बृज किशोर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 श्री विधान चन्द्र थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.उ0नि0प्र0 आकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.है0का0 200 अशोक राघव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 581 इस्तिकार अहमद थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 171 अजीत सोलंकी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 604 अमित सोम थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media