फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, लगातार दूसरे दिन भी जारी रहेगी हड़ताल।

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या की घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। आज सुबह 11:00 बजे तक उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन किया, जिसके बाद वे हड़ताल पर चले गए। जिस तरह से कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ उसकी इज्जत के साथ खेला गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई, इससे हमारा मनोबल कमजोर हो रहा है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।”मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, बलबीर सिंह का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों ने सुबह 11 बजे तक काम किया, इसके बाद वे हड़ताल पर चले गए। उन्होंने यह भी बताया कि इमरजेंसी और ओपीडी जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को जारी रखने के लिए सीनियर डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh