फिरोजाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के विरोध में की प्रेस वार्ता, देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

फिरोजाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मोनार्क होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। यह प्रेस वार्ता कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को ड्यूटी के दौरान हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग के लिए की गई है।

डॉक्टर्स ने बताया कि महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी गई है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। इस घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर्स इमरजेंसी और ओपीडी सेवाओं को छोड़कर हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा आयोजित इस प्रेस वार्ता में शहर के सभी डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और जनता से इस संघर्ष में सहयोग करने की अपील की। शनिवार को जिले के सभी डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रखेंगे।
डॉक्टर्स की मुख्य मांग है कि चिकित्सा संस्थानों को सेफ्टी जोन घोषित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। शनिवार सुबह 10 बजे फिरोजाबाद क्लब में डॉक्टरों की बैठक होगी, जिसमें जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh