फिरोजाबाद के अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए लोग
फिरोजाबाद में आज अटल पार्क में, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक, मेयर और पार्टी के प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति, राजनीतिक कुशलता और उनकी कविताओं की गूंज आज भी लोगों के दिलों में बनी हुई है। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए, यहाँ उपस्थित सभी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।इस अवसर पर आयोजित सभा में नेताओं ने अटल जी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।इस तरह, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर फिरोजाबाद के अटल पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।