फिरोजाबाद के अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद हंगामा

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के बम्बा चौराहे पर स्थित एक हॉस्पिटल में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। फिरोजाबाद के बम्बा चौराहे पर स्थित इस अस्पताल के बाहर खड़े हैं, जहां आज सुबह एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। बताया जा रहा है कि चंद्र शेखर को बुखार था, और उसे उसके माता-पिता आज सुबह इस अस्पताल में भर्ती कराए थे। लेकिन कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गई। इस दर्दनाक खबर के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस को मौके पर पहुँची और स्थिति को काबू में किया गया। लेकिन चंद्र शेखर के माता-पिता का कहना है कि लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है अगर सही समय पर इलाज होता तो उनके बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh