पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में निर्धारित 6 केन्द्रांे का जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया निरीक्षण, सम्बन्धितों को दिए गए निर्देश।

परीक्षा केन्द्र्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो: जिलाधिकारी।

सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने केन्द्रोें पर सभी व्यवस्थाऐं भली-भांति दुरूस्त कर लें।

23, 24, 25 एवं 31 अगस्त 2024 को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में निर्धारित 6 केन्द्रांे का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एस0 आर0 के0 पी0 जी0 काॅलेज फिरोजाबाद गए यहां पर कुल 432 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यहां उन्होने प्रत्येक कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया और इस निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में जाकर उन्होने वहां की व्यवस्था को देखा वह यहां की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। साथ ही उन्होने एक्स0 ई0 एन0 जल निगम को निर्देशित किया कि यहां पर जल भराव की समस्या आती है तो उसे निकालने की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी कैमरे समुचित तरीेके से लगे हो, कमरो में साफ सफाई की व्यवस्था उत्तम हो, काॅलेज के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों के चेकिंग की व्यवस्था हो। साथ ही सभी केन्द्रांे पर जनरेटर की व्यवस्था अवश्य हो, जिससे निर्बाध गति से विद्युत का संचालन हो सके इसके पश्चात् जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दाऊ दयाल महिला पी0जी0 काॅलेज गए, यहां पर 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, यहां पर उन्होने प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि इस परीक्षा में सभी टीचरों की समुचित रूप से डयूटी लगाई जाए, गेट पर चेकिंग इत्यादि की व्यवस्था अच्छी हो।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस्लामिया इण्टर काॅलेज गए। उन्हे बताया गया कि 480 बच्चें यहां पर परीक्षा देंगे उनके लिए 20 कक्ष बनाए गए हैै। उन्होने कहा यहां पर बाहर का कूडा कचरा साफ करा दें, साथ ही विद्यार्थियों को पिछले गेट से प्रवेश दिया जाए क्योकि यहां खाली स्थान ज्यादा है यहां पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी इसके बाद जिलाधिकारी एम0 जी0 बालिका विद्यालय गए यहां इनको बताया गया कि यहां पर 10 ऐसे कक्ष है जहां पर 24 परीक्षार्थी हर कक्ष में परीक्षा देंगे जबकि 5 बडे़ ऐसे हाॅल बनाऐ गए है जहां पर 48 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे कुल यहां पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ छदामी लाल जैन  महाविद्यालय गए जहां पर उन्होने प्रत्येक कक्ष का भ्रमण कर सीटों की व्यवस्था देंखी और स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि यहां आने वाले किसी विद्यार्थी को परेशानी न हो। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंत में राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज गए, यहां पर कुल 240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, यहां की छत का लंेटर खराब होने पर जिलाधिकारी संतुष्ट नजर नही आए, इसलिए उन्होने इसे त्वरित सही कराने की बात कही।
यहां उन्होने आयोजित होने वाली परीक्षा की व्यवस्था को देेखा। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि जहां भी जल भराव है वहां से तुरंत पानी निकालने की व्यवस्था कराए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा कार्य में लगाए गए हर व्यक्ति अपने कार्य को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि इस परीक्षा में 35 प्रतिशत महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। अतः महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग हेतु महिला पुलिस कर्मी व सम्बन्धित काॅलेज का महिला स्टाफ चेकिंग हेतु तैनात किया जाए। सभी सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र/काॅलेज में पब्लिक एडेªस सिस्टम (लाउण्डस्पीकर) की व्यवस्था करा ली जाए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, सिटी मजिस्टेªेट राजेन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh