17वीं अन्तर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता समापन अपडेट दिनांक 14-08-2024 जनपद फिरोजाबाद । 👇👇
जनपद फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में दिनांक 12-08-2024 से चल रहीं 17वीं अन्तर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज दिनांक 14-08-2024 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में समापन किया गया । आज का फुटबॉल फाइनल मैच जनपद फिरोजाबाद एवं जनपद अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जनपद फिरोजाबाद की पुरूष फुटबॉल टीम 3-0 से विजयी रही । कल दिनांक 13-08-2024 को हुए महिला फुटबॉल मैच में जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद आगरा की टीम को 2-1 से फाइनल में हराया था । पुरूष एवं महिला फुटबॉल में विजयी रही जनपद फिरोजाबाद की टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा समस्त खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही विजेता पुरूष व महिला फुटबॉल टीम कौ विजेता शील्ड़ प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । जनपद में आयोजित हुए 03 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जनपद फिरोजाबाद की पुरूष एवं महिला फुटबॉल टीम का दबदबा रहा एवं आगरा जोन के 08 जनपदों के मध्य प्रथम स्थान प्राप्त किया । फिरोजाबाद पुलिस टीम के गोलकीपर मुख्य आरक्षी तेजवीर सिंह को बैस्ट गोलकीपर एवं आरक्षी प्रणव कुमार को बैस्ट स्ट्राइकर के सम्मान से सम्मानित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा निर्णायक के भूमिका में रहे श्री संजय उपाध्याय, श्री कोमल सिंह, श्री अनुज कुमार व श्री सुर्यकांत सिंह को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । वहीं कमैंटेटर की भूमिका में सहायक उ0नि0 श्री फकरे आलम, पीटीआई हरीश कुमार व अनुज राणा रहे । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।