जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 12-08-2024 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पीयूष सिद्धार्थ द्वारा राजकीय बाल गृह (बालक), सुहाग नगर, फिरोजाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजकीय बाल गृह (बालक) फिरोजाबाद में 50 बालकों को रखने की क्षमता है। वर्तमान में कुल 25 बालक आवासित हैं। निरीक्षण के समय अभिलेखों का अवलोकन किया गया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। निरीक्षण के समय बच्चे दोपहर का भोजन कर रहे थे। पाकशाला में विशेष रूप से साफ-सफाई रखने व गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान बच्चो द्वारा पूर्व में लगाये गये पौधों को देखा, बच्चों के रहने के कमरों, शौचालयों आदि की साफ-सफाई पर जोर दिया गया एवं मच्छरो आदि से बचाव के लिए नियमित रूप से छिडकाव, फोगिंग कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय कुछ बच्चों से वार्तालाप की और बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

यह निर्देश दिये गये कि सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के विषय में बताये और उत्साह से मनाने के लिये प्रेरित करें। बालको को रूचिकर और प्रेरणा दायक लघु फिल्में दिखाने की सलाह भी दी गयी।

(पीयूष सिद्धार्थ)

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh