सिलेण्डर में आग लगने की सूचना पर पहुँचे पीआरवी 0665 पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूझबूझ व त्वरित कार्यवाही से सिलेण्डर की आग को बुझाया गया……
-संक्षिप्त विवरण- 👇👇
दिनांक 11-08-24 को समय 05.50 बजे पीआरवी संख्या 0665 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी पर ईवेन्ट संख्या P11082431280 प्राप्त हुई कि कॉलर अंकित श्याम ने बताया कि घर के गैस सिलेण्डर मे आग लग गयी है ।
पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी की तो बताया कि खाना बनाते समय अचानक सिलेण्डर मे आग लग गई है । पीआरवी 0665 के कर्मचारियों द्वारा बिना देरी किये,सूझ बूझ का परिचय देते हुए स्थानीय लोंगो को घटनास्थल से हटा कर व अपनी गाङी मे से फायर एक्जिब्यूसर (आग बुझाने का सिलेण्डर) व भीगा हुआ कपड़ा डालकर सिलेण्डर की आग को काबू में किया गया तथा आरओआईपी/ फायर स्टेशन को सूचना से अवगत कराया गया । पीआरवी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बङी दुर्घटना होने से बचाया गया ।
पीआरवी 0665 पर तैनात पुलिसकर्मीः-
1-का0 1568 केशव देव मो0न0- 7310798972
2-हो0गा0 प्रमोद कुमार मो0न0- 9837792451