आज दिनांक 09.08.2024 को ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन’’ की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास खण्ड फिरोजाबाद के परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री मनीष असीजा जी, मा0 विधायक सदर, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद, श्री उदय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, डी0एफ0ओ0, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से क्रांतिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। के0जी0बी0वी0 की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वन्दना व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी। पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा आमंत्रित कलाकारों द्वारा वंदे मातरम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। श्री लक्ष्मी नारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख द्वारा देश की आजादी में जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों द्वारा दिये गये बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनके परिवार में होने वाली किसी भी समस्या का निदान कराये जाने का वादा किया गया। मा0 विधायक सदर द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना पर प्रकाश डाला गया। जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सूचीबद्ध कर उनके फोटो के साथ जनपद मुख्यालय पर चस्पा कराया जाये, जिससे जनसमुदाय को उनके योगदान के बारे में जानकारी हो सके। कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों को पुष्प भेंट कर एवं शॉल व छाता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक अनुरागी द्वारा किया गया।