पति की बर्बरता का शिकार विवाहिता के पेट में बेलन की चौंकाने वाली घटना

फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर में महिला रेशमा (28), की मौत उसके पति और भाइयों द्वारा किए गए अत्याचार के कारण हुई। पति सुरजीत ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और उसके निजी हिस्सों में बेलन डाल दिया। पोस्टमार्टम के दौरान यह बेलन विवाहिता के पेट में मिला। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भाई फरार हैं।रेशमा की शादी करीब 10 साल पहले सुरजीत से हुई थी सोमवार की रात में सुरजीत ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रेशमा पर बर्बरता दिखाई। उन्होंने उसे पीटा और कई जगहों पर दांत से काटा। इसके बाद भी, जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने रेशमा के निजी हिस्सों में बेलन डाल दिया।पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी भी दंग रह गए। इस घटना ने सभी को चौंका दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मुकदमे को हत्या में तब्दील कर आरोपी सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके भाई अभी फरार हैं। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके पेट में बेलन मिला है, जो जांच का विषय है। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार