थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मंदिर में चोरी व मुर्ती तोड़ने से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार ।

दिनांक 07-08-2024 को बाबूराम निवासी नकटपुरा द्वारा थाना लाइनपार पर शरारती तत्वों द्वारा मंदिर की मुर्ती तोड़ने व कलश चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी जिसमें वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 222/2024 धारा 298,303(2),317(2) भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा घटना से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लाइनपार को निर्देशित किया गया । थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज की मदद से प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तगण जितेन्द्र उर्फ जीतू बघेल पुत्र मान सिंह निवासी नगला गुमान थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद (उम्र करीब 35 वर्ष) व अभियुक्त अन्नू यादव पुत्र नेपाल सिंह निवासी उपरोक्त (उम्र करीब 29 वर्ष) थाना लाइनपार फिरोजाबाद को रेलवे अण्डर पास कठेगर जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की पूछताछ व निशानदेही पर (सोफीपुर दरगाह के पास) माल बरामदगी की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-जितेन्द्र उर्फ जीतू बघेल पुत्र मान सिंह निवासी नगला गुमान थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2-अभियुक्त अन्नू यादव पुत्र नेपाल सिंह निवासी उपरोक्त ।

सम्बन्धित अभियोग-
1-मु0अ0स0 222/2024 अन्तर्गत धारा 298/303(2)/317(2) बीएनएस थाना लाइनपार फिरोजाबाद

माल बरामदगी का विवरणः-
1-भगवान कार्तिक की मूर्ति पत्थर की
2-एक अदद कलश स्टील की

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 श्री शेरपाल सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
3-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0प्र0 श्री मनीष कुमार सागर थाना लाइनपार फिरोजाबाद
5-आरक्षी 340 सन्तोष कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6-आरक्षी 1219 इन्द्रजीत सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद
7-का0 अजय गावर थाना लाइनपार फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh