फ़िरोज़ाबाद में जैन मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में ध्वनि वर्ण लोप पर हुये रिसर्च पर भारत सरकार ने दिया कॉपी राइट,जिसको लेकर जैन मुनि ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया है ध्वनि से मनुष्य का सम्पूर्ण सही इलाज किया जा सकता है साउंड थ्योपी के द्वारा
वीओ -बुधवार दोपहर करीव 12 बजे फ़िरोज़ाबाद शहर के नसिया जैन मंदिर परिसर में जैन अमित सागर महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया है डॉ अमित जैन द्वारा किये गये ध्वनि वर्ण लोप पर चल रिसर्च पर सफलता मिली है, सफल परिक्षण पर भारत सरकार ने 16 जुलाई को ध्वनि वर्ण लोप को लेकर काफ़ी राइट दिया है, इस दौरान यह भी बताया है इसके माध्यम मनुध्य की गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है
About Author
Post Views: 1,187