फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के क़स्बा नारखी चौराहे पर दों बाइक बाइको की आमने सामने से हुयी जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार एक सक्स की मौत हुयी है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी
देर रात रफ़्तार के कहर ने एक सक्स की जान ले ली, पूरा मामला है क़स्बा नारखी चौराहे के पास का, दों बाइको की आमने सामने से तेज भिड़ंत हुयी है, हादसे में एक बाइक सवार चमन नामक सक्स की मौत हुयी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, मृतक सक्स राजपुर का निवासी बताया जा रहा है,
About Author
Post Views: 1,208