थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित अभियुक्त समीर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा बरामद ।

👉 थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी 01 अभियुक्त समीर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।

👉अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस बरामद व 01 मोटरसाइकिल बरामद ।

👉अभियुक्त समीर पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से हुआ घायल ।

दिनाँक 06-08-2024 को वादिया की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 473/24 धारा 109, 64, 61(2) बीएनएस0 बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान अभियुक्ता सीमा पत्नी रिन्कू पाराशर निवासी मान सिंह का किराये का मकान ग्राम शहजलपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसके आधार पर कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मु0अ0सं0 473/24 में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07-08-2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि मु0अ0सं0 473/24 धारा 109, 64, 61(2) बीएनएस0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त मैनपुरी रोड़ ग्राम कंथरी की तरफ कच्चे रास्ते पर थाना शिकोहाबाद के पास मोटरसाइकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं ।
उक्त सूचना का संज्ञान लेकर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गिर्राज कोल्ड स्टोर के पास चैकिंग शुरू कर दी गयी । थोडी देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाइकिल पर सवार 01 युवक आता हुए दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार युवक द्वारा मोटर साइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त ने खड़े होकर पुलिस टीम पर फायर किया । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया । घायल की पहचान समीर पुत्र शकील निवासी बोझिया थाना शिकोहाबाद के रुप में हुयी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण- वादिया द्वारा थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी गयी कि थी कि दिनाँक 04-08-2024 को वादिया के पति द्वारा वादिया के उपर जान से मारने की नियत से हमला किया गया जिससे नाराज होकर वादिया अपने घर से निकल गयी तथा थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत सुभाष तिराहा पर पहुँच गयी जहाँ पर वादिया को 01 अज्ञात व्यक्ति मिला जो वादिया को अपने साथ सीमा पत्नी रिंकू निवासी ग्राम शहजलपुर के घर पर ले गया ।
दिनाँक 05-08-2024 को सीमा द्वारा अज्ञात व्यक्तियों को अलग-अलग समय पर घर बुलाया गया जिनके द्वारा वादिया के साथ गलत काम किया गया । वादिया की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 473/24 धारा 109, 64, 61(2) बीएनएस0 पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा थाना शिकोहाबाद की पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-समीर पुत्र शकील निवासी बोझिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त समीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 624/23 धारा 323/427/452/504/506 भादवि0 थाना शिकोहाबाद ।
2- मु0अ0सं0 473/24 धारा 109, 64, 61(2) बीएनएस0 थाना शिकोहाबाद ।
3- मु0अ0सं0 474/24 धारा 109 बीएनएस पु0 मु0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 01 अदद खोखा कारतूस ।
3- 01 अदद जिंदा कारतूस ।
4- 01 मोटर साइकिल ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh