फिरोजाबाद के थाना बसइमोहम्मदपुर में टीले वाले हनुमान जी के पास यमुना नदी में कल नहाते समय डूबे किशोर अनूप (16) पुत्र रविन्द्र कुमार का शव आज सुबह बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अनूप रामनगर होप्सिटल वाली गली, थाना लाइन पार का निवासी था।
About Author
Post Views: 1,213