महिला की संदिग्ध मौत,हत्या का आरोप

फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र से, जहाँ एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थानां अरांव के नगला हीरामन में 23 वर्षीय वर्षा की फांसी लगने से मौत हो गई है। वर्षा की शादी सोमवीर के साथ 9 मई 2022 को हुई थी।
मृतका के भाई का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है उनका कहना है कि शादी में उन्होंने हीरो की गाड़ी दी थी, लेकिन ससुराल वाले बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर वर्षा पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। वहीं इस बारे में ग्राम प्रधान प्रमोद का कहना है हमे गाँव वाले ने बताया कमरे में महिला ने फांसी लगा ली है जब गेट खुलवाया तो हालत गम्भीर थी डॉक्टर के पास लेकर वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार