जिलाधिकारी ने कल होने वाले ग्राम पंचायत उप चुनाव की, की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश।

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कल होने वाले ग्राम पंचायत उप चुनाव की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि हर निर्वाचन अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, सभी अधिकारी इस चुनाव को भी पूरी गम्भीरता से लेते हुए इस चुनाव को सम्पन्न कराएगें। इस चुनाव में कुल 6 केन्द्र और 14 बूथ बनाए गए है अरांव ब्लाॅक में अकबरपुर सराय में 1 केन्द्र व 2 बूथ, शिकोहाबाद के जलालपुर मरघटी में 1 केन्द्र व 2 बूथ, शिकोहाबाद के जेवडा में 2 केन्द्र व 7 बूथ, टूण्डला के नगला दल में 2 केन्द्र व 3 बूथ बनाए गए है, कुल पोलिंग पार्टियों की संख्या 14 जबकि 4 रिजर्व टीम रखी गयी है, जबकि इस सम्पूर्ण चुनाव में कुल 7902 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान स्थलों पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहेंगे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराऐंगे। मतदान स्थल पर बांस-बल्ली अच्छी तरह से लगे हो, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, पीठासीन अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सक्रियता और सजगता से करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रोंे की वीडीयोग्राफी अवश्य करा लें। बारिश के अनुसार भी सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित कराली जाए, जिससे किसी प्रकार की व्यवस्था न रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh