जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान की की बैठक, दिए निर्देश।

इस अवसर पर सभी सरकारी भवनों पर लाइटिंग एवं साज-सजावट की व्यवस्था हो।

प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करने एवं स्वतन्त्रता के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने हेतु ‘‘हर घर तिरगा अभियान‘‘ दिनाँक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य संचालित किया जायेगा। जनपद में इस अभियान को सफल और भव्यता पूर्ण ढंग से आयोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के साथ साथ जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद को 03 लाख 35 हजार तिरंगा झण्डा फहराने का लक्ष्य मिला है,  लेकिन इसे बढा कर हम 04 लाख करना चाहते हैं, ये सम्पूर्ण झण्डे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित होने चाहिये। डी0सी0एन0आर0एल0एम0 इसकी निगरानी करेंगे, जबकि नगरीय क्षेत्रों में अपर जिलाधिकारी निगरानी करेंगे, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में यह सुनिश्चित करेंगे कि तिरंगा झण्डा अवश्य फहरना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाँव में जिला पचांयत राज अधिकारी इस बात की निगरानी करेंगे कि हर ग्राम सभा के हर घर में तिरंगा अवश्य फहरे।
जिलाधिकारी ने इसके साथ साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शहीद स्थलों की साफ-सफाई व रंग-रोगन अवश्य होना चाहिये। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीदों के परीजनों, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के परीजनों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाए। साथ ही सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि तिरंगा झण्डा कपडे़ का बना हो, प्लास्टिक का न हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर झण्डा फहराना सुनिश्चित कराएंगे तथा जिला पूर्ति अधिकारी समस्त पेट्रोल पम्पों पर झण्डा फहराना सुनिश्चित कराएंगी। उन्होंने साथ इस बात के निर्देश भी दिये कि इस अवसर पर सरकारी भवनों पर लाइटिंग की समुचित और अच्छी व्यवस्था हो। इस अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं, बच्चों की रैलियां निकाली जाए। साथ ही देशभक्ति के विषयों पर आधारित बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाए। इस अवसर पर एस पी ग्रामीण अखिलेश नारायण, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जॉइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम,  सहित आदी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर तिरंगे झंडे को सम्मान से फहराने के लिए नागरिको हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं।
 क्या करना चाहिए।
1-इस बात को नागरिक सुनिश्चित करें कि झंडा आयताकार हो और उसकी लंबाई, चैड़ाई का अनुपात 3ः2 होना चाहिए।
2-झंडे को कभी उल्टा नहीं फहराना चाहिए, बल्कि उसको सदैव सीधा फहराना चाहिए, जिसमें केसरिया रंग सबसे ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे होना चाहिए।
क्या नहीं करना चाहिए।
1- क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराना चाहिए
2-राष्ट्रीय ध्वज के साथ कोई अन्य ध्वज ऊपर नहीं लगाना चाहिए।
3- राष्ट्रीय ध्वज को जमीन या फर्श या पानी में स्पर्श की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4-राष्ट्रीय ध्वज किसी भी पोशाक या वर्दी या किसी पहनावे के साथ चित्रित नहीं किया जाएगा।
5-प्रत्येक नागरिक यह भी सुनिश्चित करले की झंडा कटा- फटा नहीं होना चाहिए।
6- प्लास्टिक के झण्डे का प्रयोग कदापि न हो।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh