दिन दहाड़े फायरिंग कर गल्ला व्यापारी से पल्सर सवार बदमाशों ने 7 लाख की लूट
व्यापारी का घर से निकलने का बदमाश कर रहे थे इंतजार
घर से निकलते ही तमंचा लगाकर नोटों से भरा थैला जीना
लूट से व्यापारियों में आक्रोश
व्यापारी राकेश जैन उर्फ गुड्डू पुत्र गोपीचंद जैन एमजी फर्म बाले नवीन मंडी समिति सिरसागंज मैं गल्ला बारदाने की आढत पर जाने को घर से निकले निकले थे।
एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह, सीओ सिरसागंज के साथ पुलिस मौके पर पहुंची
थाना सिरसागंज के सिरसा गेट रोड एमजी फॉर्म के पास की घटना
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
About Author
Post Views: 1,253