थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16-05-2024 को हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त अमर को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी किया गया डैल कम्पनी का लेपटॉप व एक मोबाइल बरामद ।

👉 शातिर अभियुक्त अमर पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत………

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 332/2024 अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि जिसमें दिनांक 16.05.2024 को मीनाक्षी पुरम कॉलोनी में एक मकान में घुसकर वादी पवन कुमार पुत्र क्रितानन्द सिंह निवासी मीनाक्षीपुरम कॉलोनी रहना थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के घऱ से एक लैपटॉप DELL कम्पनी व एक मोबाइल SAMSUNG GALAXY F23 को चोरी कर ले जाने की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त अमर सिंह पुत्र बालकिशन जाटव उर्फ बाबा नि0 शेखुपुर सैलई रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को मय एक अदद लैपटॉप DELL कम्पनी व एक अदद मोबाइल SAMSUNG GALAXY F23 के दि0 04.08.2024 समय 01.25 बजे देवेश चौक रहना नाला किनारे थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अमर सिंह उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अमर सिंह पुत्र बालकिशन जाटव उर्फ बाबा नि0 शेखुपुर सैलई रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-
1. मु0अ0स0 332/2024 धारा 380/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 271/2022 धारा 307 पु0मु0 थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 216/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 272/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 273/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 209/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 176/2019 धारा 380/457/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 460/2019 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 64/2016 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 439/2016 धारा 411/420 भादवि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
11. मु0अ0सं0 637/2021 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद
12. मु0अ0सं0 188/2015 धारा 411/414 भादवि0 थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद
13. मु0अ0सं0 480/2016 धारा 460 भादवि0 थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
14. मु0अ0सं0 497/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
15. मु0अ0सं0 187/2021 धारा 174ए भादवि0 थाना लाईनपार फिरोजाबाद
16. मु0अ0सं0 203/2018 धारा 363/366 भादवि0 थाना शिकोहाबाद
17.मु0अ0सं0 729/2019 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना शिकोहाबाद

बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद लैपटाप डेल कम्पनी कीमत करीब 80000 रुपये ।
2.एक अदद सैमसंग गैलेक्सी फोन कीमत करीब 45000 रुपये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.है0का0 200 अशोक राघव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.है0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6.का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7.का0 723 कृष्णा सर्विलांश सेल फिरोजाबाद ।
8. का0 943 सचिन राणा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh