 थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
 अभियुक्त के कब्जे से एक पिकअप गाडी न0 UP80HT6173 व भारी मात्रा में अवैध शराब कुल 85 पैटी जिसमें कुल 4080 फट्टे( कीमत करीब 05 लाख )बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 01 अभियुक्त किशन जायसवाल पुत्र सन्तोष जयसवाल को ग्राम श्यावरी के पास से एक पिकअप गाडी नम्बर UP 80 HT 6173 सहित गिरफ्तार किया गया । पकडी गयी पिकअप से उत्तर प्रदेश मार्का की कुल 85 पैटी (4080 फट्टे ) अवैध शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रूपये है । अंधेरे का फायदा उठाकर चार शराब तस्कर भाग गये हैं जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना खैरगढ़ पर मु0अ0स0 0167/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.किशन जायसवाल पुत्र सन्तोष जयसवाल निवासी सी के 49/4 बुलेटन हनुमान बाडा के पास थाना चौक जनपद वाराणसी ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 01.08.2024 स्थान – ग्राम श्यावरी के पास थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
फरार अभियुक्तगण –
1. हनीफ उर्फ उसमान खाँ पुत्र नामालुम निवासी ग्राम श्यावरी थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. ऋतिक पुत्र नामालुम निवासी पटना बिहार
3. 02 अभियुक्त नाम पता अज्ञात ।
पूछताछ विवरण गिरफ्तार अभियुक्त- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब हम अपने गिरोह के लोगो के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश मार्का की शराब को बिहार में ले जाकर तस्करी करते हैं । पकडी गयी शराब को फलो की क्रेटो में रखकर हम लोग बिहार ही ले जा रहे थे । बिहार में ले जाकर इस शराब को हम ज्यादा कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं ।
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 0167/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद पिक गाडी नम्बर UP80HT6173
2. कुल 85 पैटी (4080 फट्टे ) जिसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रूपये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2.नि0अ0 श्री मनोज कुमार थाना खैरगढ फिरोजाबाद।
3.उ0नि0 श्री महिपाल सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना खैगढ फिरोजाबाद ।
5.प्र0उ0नि0 श्री आकाश कुमार थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
6.का0 514 उदयवीर सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
7.का0 956 बोबी सागवान थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
8.हैकाचा0 जगदीश कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh