( थाना सिरसागंज पुलिस टीम एवं STF मेरठ यूनिट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 190 किलोग्राम गांजा बरामद )

 बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये……..
 उडीसा राज्य से गांजा खरीदकर प्रदेश के कई जिलो में करते है बिक्री ……..

उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देशों के दृष्टिगत श्री सौरभ दीक्षित- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में दिनांक 01.08.2024 को थाना सिरसागंज पुलिस एवं एस0टी0एफ0 मेरठ यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना के आधार पर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभि0गण 1-विवेक कुमार पुत्र रामहरि निवासी ग्राम ओरंगाबाद थाना मूंदकटी जिला पलवल (हरियाणा) 2-माधव पुत्र भगत निवासी दालिया थाना कुचायकोट जिला भोपालंगज (बिहार) को समय 11.45 बजे उखरैण्ड कट एनएच 19 थाना क्षेत्र सिरसागंज से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से एक ट्रक न0 HR73-B-2121 में लदा कुल 190 किलोग्राम (8 बोरा/कट्टों में 95 पैकेट) बरामद हुआ । अभियुक्तगण के साथ की गयी गहन पूछताछ के आधार पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में सम्मिलित अभियुक्तगण 1-चन्द्रमा निवासी गोपालगंज (इसके द्वारा आगरा मथुरा में सप्लाई के लिए दिया था) 2-हरिओम निवासी अलीगढ 3-राकेश उर्फ बन्नू निवासी गोवर्धन जिला मथुरा (इनको डिलीवर करना था ) के नाम प्रकाश में आये । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर अ0सं0 352/24 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम विवेक कुमार आदि पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

1- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः—
विवेक कुमार पुत्र रामहरि निवासी ग्राम ओरंगावाद थाना मूंदकटी जिला पलवल (हरियाणा)
माधव पुत्र भगत निवासी दालिया थाना कुचायकोट जिला भोपालंगज (बिहार)

2- बरामदगी का विवरणः—-
190 किलोग्राम अवैध गांजा
एक ट्रक न0 HR73B2121 (जिसमें गांजा लदा हुआ था )

3-प्रकाश में आये अभियुक्तगण—-
चन्द्रमा निवासी गोपालगंज (इसके द्वारा आगरा मथुरा में सप्लाई के लिए दिया था)
हरिओम निवासी अलीगढ (इनको डिलीवर करना था )
राकेश उर्फ बन्नू निवासी गोवर्धन जिला मथुरा (इनको डिलीवर करना था)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः—
(थाना सिरसागंज पुलिस टीम)-
(1) एसओ वैभव कुमार सिंह थानाध्यक्ष, थाना सिरसागंज
(2) उ0नि0 अजय अवाना चौ0प्र0 कठफोरी थाना सिरसागंज
(3) उ0नि0यूटी पवन कुमार थाना सिरसागंज
(4) का0 286 अजीत सिंह , का0 654 सचिन खोंकर ,का0 56 बलवीर सिंह ,
चालक हे0का0 अनिल कुमार थाना सिरसागंज , फिरोजाबाद ।
( एस0टी0एफ0 यूनिट मेरठ )-
1-निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी एस0टी0एफ0 यूनिट मेरठ
2-उ0नि0 श्री जयवीर सिंह एस0टी0एफ0 यूनिट मेरठ
3-हे0का0 रकम सिंह , हे0का0 प्रदीप धनकर, है0का0 आकाशदीप,
चालक हे0का0 भूपेन्द्र सिंह एस0टी0एफ0 यूनिट मेरठ

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh